21 Nov2024
Event Name:Nukkad Natak
Event Description: महानिदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के दिशा निर्देश अनुसार नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव विषय पर Anti Drug Awareness सेल द्वारा 'नुक्कड़ नाटक' आयोजन किया गया। इस नाटक का उद्देश्य युवाओं को नशे के खतरों के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना था। नाटक में नशे के कारण होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान को दर्शाया । महाविद्यालय के लगभग 200 छात्रों और अध्यापकों ने इस नाटक में दर्शक के रूप में भाग लिया और नशे के दुष्प्रभाव पर चर्चा की।
Number Of participants:09
Uploaded PDF:View attachement
Other:View attachement